IND vs ENG 5th T20: भारत के सामने नतमस्तक हुई इंग्लैंड, 150 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हारी मेहमान टीम,


 



भारत ने 5वां टी20 मैच 150 रन से जीता, 63 गेंद में इंग्लैंड ने टेके घुटने, टीम इंडिया ने 4-1 से किया सीरीज पर कब्जा







  •  दोस्तों वानखेड़े के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच बेहद ही रोमांचक रहा इस मैच में हमें टीम इंडिया के बल्लेबाजों की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली वहीं फिर गेंदबाजी में भी भारत ने कमाल कर दिया जी हां दोस्तों इस उल्लेख में हम आपको इस मैच की पूरी हाईलाइट बताएंगे तो इस उल्लेख को अंत तक जरूर पढ़ना और अगर आप भी टीम इंडि के फैन हो तो इस उल्लेख को एक शेयर  जरूर करें दोस्तों 





  • भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टी-20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया.


  •  इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले में मैं टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला उनके लिए अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा था. जिसके लिए उन्हें बाद में बहुत पछताना पड़ा है 






  •  एक बार फिर संजू सैमसन के साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने उतरे इन दोनों खिलाड़ियों से एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी संजू सैमसन ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई उन्होंने मैच के पहले ही ओवर में जोफ्र आर्चर के खिलाफ 16 रन ठोक दिए इस दौरान उन्होंने दो तूफानी और एक चौका जड़ा संजू अच्छी लय में दिख रहे थे ऐसा लग रहा था वह एक बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन फिर दूसरे ओवर में वह 16 रन बनाकर आउट हो गए इस पूरे सीरीज में इंग्लैंड ने संजू को शॉर्ट गेंद डालकर फंसाया था और इस मैच में भी ऐसा ही हुआ मार्क वुड की शॉर्ट गेंद पर संजू ने पुल शॉट खेला और बाउंड्री लाइन पर कैच आउट हो गए टीम इंडिया ने 21 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गवा दिया लेकिन इसके बाद हमें अभिषेक शर्मा का अलग ही विध्वंसक रूप देखने को मिला अभिषेक ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को बुरी तरह से धो डाला इसकी शुरुआत उन्होंने तीसरे ओवर से किया इस ओवर में उन्होंने जोफ्र आर्चर को एक चौका और तीन जड़ दिए वहीं फिर अगले ओवर में अभिषेक ने मार्क वुड को भी दो चौके और एक जड़ा अभिषेक शर्मा की इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते चौथे ओवर में ही टीम का स्कोर 50 रनों के पार चला गया इसके बाद भी अभिषेक रुके नहीं पांचवें ओवर में उन्होंने जिम्मी ओवर्टन को लगातार दो आसमानी जड़कर सिर्फ 17 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली यह भारत के लिए t-20 इंटरनेशनल में सेकंड फास्टेस्ट 50 है वही इसके बाद दूसरे छोर पर तिलक वर्मा ने भी अपने हाथ खोलने शुरू कर दिए दोनों बल्लेबाज इंग्लिश ग गेंदबाजों को बुरी तरह से धो रहे थे हर एक ओवर में चौके लगा रहे थे सातवें ओवर में अभिषेक ने आदिल राशिद को जड़कर टीम इंडिया के 100 रन पूरे किए सिर्फ 6.3 ओवर में भारत ने 100 का आंकड़ा छू लिया था ऐसा लग रहा था भारत 300 रन मार देगी अभिषेक शर्मा तो ताबड़ तड़ बल्लेबाजी कर रहे थे बेहद ही आसानी से वह बाउंड्री लगा रहे थे वह सिर्फ से डील कर रहे थे ऐसा लग रहा था मानो वह कोई डोमेस्टिक टीम के गेंदबाज को धो रहे हैं अभिषेक और तिलक ने 36 गेंदों पर 100 रन जोड़ दिए लेकिन फिर तिलक वर्मा 15 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हो गए उन्हें ब्राइडल कार्स ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया टीम इंडिया ने 136 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गवाया लेकिन इससे अभिषेक शर्मा को कोई फर्क नहीं पड़ा उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और सिर्फ 33 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया यह भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज शतक है उन्होंने शतक तक पहुंचने के लिए पांच चौके और 10 खौफनाक जड़े बता दें यह शतक 11वें ओवर में आया अभिषेक शर्मा ने सारा तूफान आखिरी मैच के लिए बचा कर रखा था और जैसे ही यह तूफान आया इंग्लैंड के गेंदबाज इसमें पूरी तरह उड़ गए हालांकि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए इस मुकाबले में वह तीन गेंदों पर दो रन ही बना सके टीम इंडिया ने यह विकेट 145 रन के स्कोर पर गवाया इसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पिछले मैच के हीरो शिवम दुबे और उन्होंने भी आते ही इंग्लैंड के गेंदबाजों पर अटैक किया दुबे ने अभिषेक का बेहतरीन साथ दिया दुबे तो अभिषेक से भी ज्यादा खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे थे 250 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर वह चौकों की बारिश कर रहे थे ऐसा लग रहा था टीम इंडिया के बल्लेबाज सोच कर आए हैं कि वह 300 रन ठोक कर ही रहेंगे लेकिन फिर 14वें ओवर में ब्राइडल कार्स ने शिवम दुबे का विकेट झटक लिया दुबे ने सिर्फ 13 गेंदों में 30 रन ठोक दिए इस पारी में उन्होंने तीन चौके और दो छक लगाए इसके बाद हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने आए उन्होंने आते ही एक जरूर लगाया लेकिन वह ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए मार्क वुड ने उनका विकेट झटक लिया हार्दिक ने छह गेंदों का सामना कर नौ रन बनाए वही इसके बाद भी बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह भी कुछ कमाल नहीं कर सके और छह गेंदों पर नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए लगातार विकेट्स खोने की वजह से भारत की रण गति थोड़ी कम हो गई थी लेकिन इसके बाद अभिषेक शर्मा ने रण गति को बढ़ा दिया 16 ओवर में ही भारत का स्कोर 200 रनों के पार चला गया था वहीं फिर 18वें ओवर में अभिषेक शर्मा ने आदिल राशिद को जड़कर शुभमन गिल का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया इसके साथ उनका स्कोर 126 रनों तक पहुंच गया और वह भारत की तरफ से टी-20 में हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हालांकि इसके कुछ देर बाद वह आउट हो गए आदिल राशिद ने उन्हें बाउंड्री पर कैच आउट कराया अभिषेक ने 250 के स्ट्राइक के रेट से 54 गेंदों में 135 रनों की तूफानी पारी खेली इस पारी में उन्होंने सात चौके और 13 लगाए भारत की ओर से टी-20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का और सबसे ज्यादा लगाने का रिकॉर्ड भी अभिषेक शर्मा के नाम हुआ इसके बाद अक्षर पटेल 11 गेंदों में 15 रन बना आकर रन आउट हो गए इस तरह भारतीय टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए इंग्लैंड के लिए ब्राइडल कार्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए इंग्लैंड के सामने अभी 248 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य था


  •  हालांकि वह इस लक्ष्य को हासिल करने की क्षमता रखते थे क्योंकि उनके पास ऐसे खतरनाक बल्लेबाज भी थे .


  • एक बार फिर इंग्लैंड के लिए फील सॉल्ट और बेन डकेट ओपनिंग करने उतरे पिछले दो मैचेस से दोनों बल्लेबाज फॉर्म में लौट चुके थे इस मैच में भी फील सॉल्ट ने इंग्लैंड को तेज शुरुआत दिलाई पहले ओवर में उन्होंने मोहम्मद शमी को धोया पहली तीन गेंदों पर ही उन्होंने बैक टू बैक दो चौके और एक लगाया हालांकि दूसरे ओवर में हार्दिक ने अच्छी गेंदबाजी की और सिर्फ एक चौका दिया वहीं फिर तीसरे ओवर में मोहम्मद शामी ने वापसी की और बेन डकेट का विकेट झटक लिया शमी ने डकेट को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट कराया डकेट गोल्डन डक पर आउट हुए इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे वही फील सॉल्ट एक छोड़ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे चौथे ओवर में उन्होंने हार्दिक को एक और एक चौका लगाया वहीं बटलर ने भी एक चौका लगाया इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी इसलिए विकेट की तलाश में कप्तान सूर्या ने पांचवें ओवर में ही स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को अटैक पर लगा दिया और चक्रवर्ती ने ओवर की पहली ही गेंद पर भारत को बड़ी स सफलता दिला दी उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया बटलर सात रन बनाकर आउट हुए 48 के स्कोर पर इंग्लैंड ने अपना दूसरा विकेट गवाया हालांकि इससे फील सॉल्ट को कोई फर्क नहीं पड़ा उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिल रहा था क्योंकि इसके बाद हैरी ब्रुक भी चार गेंदों में दो रन बनाकर आउट हो गए उन्हें रवि बिश्नोई ने आउट किया पावर प्ले के अंदर ही इंग्लैंड ने अपने तीन विकेट गवा दिए इस पूरे सीरीज में हमने यही देखा कि जैसे ही टीम इंडिया के स्पिनर्स अटैक पर आते हैं इंग्लैंड की टीम बिखरने लगती है वहीं इसके बाद सातवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने लियम लिविंग स्टोन का भी विकेट झटक लिया लिविंगस्टन पांच गेंदों में नौ रन बनाकर आउट हुए और 68 के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा हालांकि फील सॉल्ट एक छोर पर अकेले लड़ रहे थे देखते ही देखते सिर्फ 21 गेंदों में सॉल्ट ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली सॉल्ट भारत के लिए खतरनाक साबित हो रहे थे भारत को उनके विकेट की सख्त जरूरत थी और यह काम किया शिवम दुबे ने दुबे आठवां ओवर करने आए और पहली ही गेंद पर सॉल्ट का बड़ा विकेट झटक लिया सॉल्ट 23 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हो गए उनके आउट होते ही इंग्लैंड की जीत की सारी उम्मीदें खत्म हो गई क्योंकि 62 के स्कोर पर ही उनकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अभिषेक शर्मा को नौवें ओवर ओवर में गेंद थमाई बल्लेबाजी में धमाल मचाने वाले अभिषेक ने गेंद से भी कमाल कर दिया उन्होंने विकेट भी हासिल कर लिया वह भी एक ही ओवर में दो विकेट अभिषेक ने पहले ब्राइडल कार्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया है इसके बाद उसी ओवर में अभिषेक ने जेमी ओवर्टन को भी सूर्या कुमार यादव के हाथों कैच आउट करा दिया सूर्या ने डाइव लगाते हुए जबरदस्त कैच पकड़ा इसके बाद दसवें ओवर में शिवम दुबे ने जेकब बेथल को क्लीन बोल्ड कर चलता किया बेथल ने सात गेंदों का सामना कर सिर्फ 10 रन बनाए 90 रन के स्कोर पर ही इंग्लैंड के आठ विकेट गिर चुके थे 248 रनों का लक्ष्य हासिल करना तो दूर ऐसा लग रहा था इंग्लैंड अभिषेक शर्मा के 135 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएगी और यही हुआ भी भारत को ज्यादा समय नहीं लगा इंग्लैंड के आखिरी दो विकेट झटक में 11वां ओवर करने आए मोहम्मद शामी ने पहले आदिल राशिद का विकेट झटका फिर मार्क वुड को विकेट कीपर के हाथों मैच आउट कराकर इंग्लैंड को सिर्फ 97 रनों पर ऑल आउट कर दिया.



  •  इस तरह भारत ने इस मैच को 150 रनों के बड़े अंतर से जीता साथ ही सीरीज को 41 से अपने नाम कर लिया गेंदबाजी में भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके वहीं अभिषेक शर्मा , वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट झटके लेकिन दोस्तों



  •  आप टीम इंडिया के इस जीत को 10 में से कितने नंबर दोगे अपनी कीमती राय नीचे कमेंट करके जरूर बताइए और ऐसे ही नई नई और धमाकेदार खबरें सबसे पहले जानने के लिए हमारे इस उल्लेख को लाइक और उल्लेख को सब्सक्राइब करना बिल्कुल भी ना भूले








No comments:

Post a Comment